जालौन : तमंचे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

जालौन। कैलिया थाना पुलिस ने अवैध देसी तमंचा एवं करतूस सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। प्राप्त विवरण के अनुसार कैलिया थाना में उप निरीक्षक अरविंद यादव आरक्षी सचिन परमार व आरक्षी आशीष साहू शाम को कानून व्यवस्था बनाए रखना के उद्देश्य से वाहन चेकिंग एवं संदिग्ध के व्यक्तियों पर निगहबानी करने हेतु गस्त पर निकले थे।

तभी रास्ते में पुलिया के पास एक व्यक्ति पुलिस को देखकर जल्दी-जल्दी चलते हुए छिपने की कोशिश करने लगा तो उप निरीक्षक अरविंद यादव ने उसे रुकने को कहा इस पर वह सरपट दौड़ लगा गया यह देख पुलिस का शक विश्वास में बदल गया और उन्होंने दौड़कर उसे पकड़ लिया पूंछताछ के दौरान पकड़े गए।

व्यक्ति ने अपना नाम सोनू पुत्र अखिलेश केवट उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सलैया थाना कैलिया बताया। जामा तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक अदद 12 वोर देशी तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है । पुलिस ने मु.अ.सं. संख्या 30/25 , आर्म्स एक्ट की धारा 3, 25 के तहत अभियोग पंजीकृत उसका चालान कर दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत