महराजगंज : पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को दी गई श्रद्धांजलि, दरिंदों को सजाए मौत देने की मांग

महराजगंज, चौक बाजार। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष मासूम पर्यटकों पर आतंकवादियों द्वारा किया गया क्रूर हमला अत्यंत दुःखद,खेदजनक,हृदय विदारक और अत्यंत अमानवीय कृत्य है। मैं इस कायराना कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं। इस बर्बर कृत्य को अंजाम देने वाले दरिंदों को जल्द से जल्द मौत की सजा दी जानी चाहिए।

उक्त विचार मॉर्निंग वॉक टीम महराजगंज की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए डॉक्टर राकेश राय ने व्यक्ति किया। महराजगंज के पीजी कॉलेज के हॉस्टल में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए टीम के प्रवक्ता डॉक्टर शांतिशरण मिश्रा ने कहा कि यह कायरतापूर्ण कार्य है इसमें संबंधित आतंकियों को ऐसी सजा दी जानी चाहिए कि भविष्य में इस तरह की घटना को अंजाम देने के बारे में कोई सोच भी ना सके l इस तरह की घटना ने पूरे भारतवासियों के हृदय को झकझोर कर रख दिया है l

घटना में शामिल सभी आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की बात श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी मॉर्निंग वॉक टीम के सदस्यों ने व्यक्त किया। श्रद्धांजलि सभा में परिवार परामर्श केंद्र के परामर्शदाता राम प्रकाश गुप्त,समाजसेवी संजय कुमार पटेल, रामबेलास पटेल,अधिवक्ता सर्वेश्वर मणि त्रिपाठी,शिक्षक डॉक्टर सुधाकर राय, शिक्षक पवन कुमार पटेल,विनय कुमार पांडेय, व्यापारी सुरेश निगम, पूर्व प्रधान संजय गुप्ता, व्यापारी रवि नायक, सुरेंद्र यादव सहित टीम के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत