स्टीलबर्ड का शानदार प्रदर्शन : FY25 में बेचे 87 लाख हेलमेट्स, अगले साल के लिए रखा नया टारगेट

देश और दुनिया में हेलमेट निर्माण के मामले में अग्रणी स्टीलबर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 में अपनी जबरदस्त सफलता का एलान किया है। कंपनी ने 87 लाख हेलमेट्स बेचने का रिकॉर्ड कायम किया, जो पिछले वर्ष के 80 लाख यूनिट्स से कहीं अधिक है। इसके साथ ही, कंपनी ने ₹787 करोड़ का राजस्व अर्जित किया, जो FY24 के मुकाबले 10.07% की वृद्धि दर्शाता है।

कंपनी की वृद्धि के पीछे का कारण

स्टीलबर्ड की इस शानदार वृद्धि के पीछे की वजह है उनकी निरंतर नवाचार, मजबूत मैन्युफैक्चरिंग क्षमता और देशभर में विस्तारित खुदरा नेटवर्क। कंपनी के बद्दी (हिमाचल प्रदेश) स्थित संयंत्रों में अत्याधुनिक रोबोटिक वाइज़र सिस्टम और ऑटोमैटेड पेंट शॉप्स के साथ-साथ विस्तारित असेंबली लाइनों के चलते प्रतिदिन 50,000 यूनिट्स तक उत्पादन क्षमता पहुंच गई है।

नए प्रोडक्ट्स और उन्नत तकनीक

FY25 में स्टीलबर्ड ने अपने प्रोडक्ट्स को और बेहतर किया, जिसमें ब्लूटूथ-समर्थित हेलमेट्स, बेहतर वेंटिलेशन और हल्के कम्पोजिट मटेरियल का इस्तेमाल किया गया। इन हेलमेट्स में सुरक्षा के साथ-साथ राइडर्स को आराम भी मिला। इसके अलावा, कंपनी ने राइडर एसेसरीज जैसे ग्लव्स, गॉगल्स और रेन गियर भी लॉन्च किए हैं, जिससे स्टीलबर्ड अब एक सम्पूर्ण राइडर लाइफस्टाइल ब्रांड बनने की दिशा में अग्रसर है।

आने वाली योजनाएँ और लक्ष्य

कंपनी ने अपनी विस्तार योजनाओं का भी खुलासा किया है। स्टीलबर्ड की योजना है कि वह अगले कुछ सालों में अपने ‘राइडर शॉप्स’ की संख्या को 200 से बढ़ाकर 1000 तक ले जाए। साथ ही, कंपनी ने FY2025-26 के लिए 1 करोड़ हेलमेट्स की बिक्री और ₹900 करोड़ का टर्नओवर हासिल करने का लक्ष्य रखा है। उनका दीर्घकालिक लक्ष्य FY2026-27 तक सालाना 1.5 करोड़ हेलमेट्स की बिक्री और ₹1,300 करोड़ का कारोबार प्राप्त करना है।

दक्षिण भारत में विस्तार की योजना

स्टीलबर्ड ने तमिलनाडु के होसुर में नया ग्रीनफील्ड प्लांट स्थापित करने की योजना बनाई है, जो विशेष रूप से दक्षिण भारत के ओईएम (ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स) और आफ्टरमार्केट की बढ़ती मांग को पूरा करेगा। यह प्लांट स्टीलबर्ड के उत्पादन और वितरण नेटवर्क को और अधिक मजबूत बनाएगा।

स्टीलबर्ड की सफलता का राज़

इस सफलता का कारण कंपनी की लगातार बढ़ती इनोवेशन, मजबूत मैन्युफैक्चरिंग नेटवर्क और उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों में निवेश है। इसके अलावा, कंपनी के विपणन और बिक्री रणनीतियाँ भी इस सफलता के पीछे अहम भूमिका निभा रही हैं। अब स्टीलबर्ड का उद्देश्य आने वाले वर्षों में हेलमेट्स के क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ बनाये रखना है और एक अग्रणी लाइफस्टाइल ब्रांड के रूप में उभरना है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत