
रुड़की। बुग्गावाला थाना क्षेत्र के बुधवाशहीद गांव में एक हैरतअंगेज घटना सामने आई है। यहां एक प्रेमी युगल के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई, जो इतनी गंभीर हो गई कि युवक ने युवती पर पेट्रोल छिड़ककर उसे आग लगा दी और खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की।
घटना का सिलसिला उस समय शुरू हुआ जब युवक और युवती यूजी रेस्टोरेंट में बैठे थे। आरोपित युवक ने कहा जा रहा है कि बहस के दौरान उसने युवती के मुंह पर पेट्रोल छिड़क दिया और फिर आग लगा दी। इसके बाद उसने अपने गले पर चाकू से वार कर लिया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों को नजदीकी रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती की पहचान सलोनी (पुत्री देवदत्त) निवासी नागल सहारनपुर और युवक की पहचान प्रिंस कुमार (पुत्र मैनेपल) निवासी मेगा खेड़ी थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। जहां युवती की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है, वहीं युवक की हालत अधिक गंभीर बनी हुई है।