‘सबक लिया गया होता तो पहलगाम में ये घटना नहीं घटती’ : अखिलेश यादव

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखकर कहा कि यह असीम दुःख की घड़ी है। इसको दिखावटी बैठकों से और झूठी संवेदनाओं से झुठलाने का कृत्य न किया जाए।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जब जम्मू-कश्मीर में भाजपा सरकार ने सब कुछ अपने मन मुताबिक़ किया है तो वो इतने अधिक लोगों की असामयिक मौत के लिए अपनी ज़िम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ सकती। पहले से पता नहीं चला कि देश के दुश्मन इतनी वीभत्स घटना को अंजाम देने वाले हैं। यह बड़ी चूक है। ये कोई पहली बार नहीं हुआ है। पिछली घटनाओं से सबक लिया गया होता तो ऐसे हमलों को रोका जा सकता था। लोगों के जीवन को बचाया जा सकता था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत