झांसी : घर के बाहर खड़ी महिला को ट्रैक्टर ने रौंदा, मौके पर हुई मौत

[ फाइल फोटो ]

  • बिना हेडलाइट के ट्रैक्टर ने बरपाया कहर

झांसी। रक्सा थाना क्षेत्र के सिमरा गांव में मंगलवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। घर के बाहर खड़ी एक महिला को तेज रफ्तार और बिना हेडलाइट जलाए आ रहे ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, सिमरा गांव निवासी राममूर्ति (उम्र लगभग 50 वर्ष) मंगलवार रात अपने घर के बाहर खड़ी थीं। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर बिना हेडलाइट जलाए सड़क से गुजर रहा था। महिला को देखकर ट्रैक्टर चालक ब्रेक नहीं लगा सका और उसे कुचलता हुआ निकल गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि महिला की मौत ट्रैक्टर की टक्कर से हुई है। मामले की जांच की जा रही है और ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है। गांव में इस हादसे के बाद शोक का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत