कानपुर : 9वीं कक्षा की छात्रा ने की आत्महत्या, परिजन बोले- पड़ोसी कर रहा था परेशान

कानपुर। बिल्हौर में नवी की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लीं। परिजनों ने पड़ोसी युवक पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस पर कार्यवाही न करने की बात कही। पुलिस ने घटना की जाँच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पड़ोस का युवक सालों से बेटी को कर रहा था परेशान : परिजन

बिल्हौर थाना क्षेत्र के लालू पुरवा गाँव निवासी फूलचंद्र किसान है परिवार में पत्नी रिंकी बड़ी बेटी पायल (15) व दो बेटे अतुल लाला राम है। फूलचंद्र ने बताया की पड़ोस में रहने वाला अंकित बेटी को कई सालो से परेशान कर रहा था। बीते 25 मार्च को रात करीब दो बजे अंकित घर में घुस आया था और बेटी को बुरी नियत से दबोच लिया था। बेटी की चीखपुकार सुन परिजन दौड़े तो वह भाग निकला आरोप है कि ज़ब अंकित के हरकतों की जानकारी देने के लिए सभी लोग उनके घर गए तो उन लोगों ने मारपीट करना शुरू कर दिया, जिसकी सूचना उन्होंने बिल्हौर पुलिस से की।

पुलिस ने भी कोई कार्यवाही नहीं की और उन्हें ही फटकार लगाते हुए वहाँ से भगा दिया था, कई बार वह ऐसीपी बिल्हौर के पास भी न्याय की आस लेकर पहुँचे मगर किसी ने फरियाद नहीं सुनी जिसके बाद वह कोर्ट की शरण में गए, और कोर्ट में 56/3 के तहत मुकदमा दर्ज कराने की अर्जी डाली।

घर में अकेली थी बेटी, लगा ली फांसी

फूल चंद्र ने बताया कि पुलिस के कार्यवाही न करने से अंकित के हौसले बढ़ते जा रहे थे। लगतार वह बेटी को राह चलते परेशान करता था, जिससे वह प्रताड़ित हो गई थी। मंगलवार को सभी लोग खेत में गेंहूँ काटने के लिए गए थे, पायल घर पर अकेली थी, तभी बेटी ने अंकित की हरकतों से तंग आकर घर के बाहर छज्जे से रस्सी के सहारे लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लीं। छोटा बेटा अतुल घर पहुंचा तो फंदे से बहन का शव लटकता देख़ उसके होश उड़ गए। वह चीखता चिल्लता हुआ खेत पर आकर परिजनों को घटना की जानकारी दी।

जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और 112 नंबर डायल कर सूचना पुलिस को दी, जानकारी मिलते ही बिल्हौर थाने का कोर्स और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिल्हौर थाना प्रभारी अशोक सरोज ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की बात सामने आई थी। पिता द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई थी जो भी आरोप लगाये गए वह निराधार है व सत्य है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

कोर्ट में होने थे बेटी के बयान उससे पहले हो गई घटना

पिता फूल चंद्र ने बताया की बेटी के 28 तारीख को कोर्ट में बयान होने थे। पुलिस के कार्यवाही न करने के बाद उन्होंने कोर्ट की शरण लीं थी, जिसमें बेटी के बयान दर्ज कराने थे, लेकिन उससे पहले घटना ने सभी को झकझोर दिया।

पुलिस कर देती कार्यवाही तो बेटी नहीं देती जान

कानपुर, पिता फूलचंद ने बताया कि वह बेटी की शिकायत लेकर कई बार बिल्हौर थाने वा एसीपी बिल्हौर के पास गए, लेकिन किसी ने कोई मदद नहीं की ना कठोर कार्रवाई की। अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई कर देती तो बेटी को यह कदम ना उठाना पड़ता और आज उनकी बेटी उनके साथ होती पुलिस के हिला हवाली की भेंट उनकी नाबलिग बेटी चढ़ गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत