बुलंदशहर : पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पीएम के नाम अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल ने दिया ज्ञापन

बुलंदशहर । जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंगदल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्बोधित ज्ञापन गुलावठी कोतवाली प्रभारी सुनीता मालिक को दिया है।ज्ञापन में कहा गया कि जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगांव में आतंकवादियों ने हिन्दू पर्यटकों से उनका धार्मिक नाम पूछकर उनकी निर्दय हत्या कर दी।

यह घटना पूरे राष्ट्र को स्तब्ध एवं आक्रोशित कर देने वाली है। यह न केवल एक आतंकवादी हमला है। अपितु यह भारत के बहुसंख्यक समाज की धार्मिक स्वतंत्रता, पहचान और गरिमा पर सीधा आघात है। देश ने आतंकवाद के विरुद्ध साहसिक कदम उठाए हैं। किंतु इस प्रकार की घटनाएं दर्शाती हैं कि अब भी हिंदू समाज के प्रति दुर्भावना रखने वाले तत्व सक्रिय हैं। जो हमारे देश की एकता, अखंडता एवं सामाजिक सद्भाव को बाधित करने का षड्यंत्र कर रहे हैं।

ज्ञापन में मांग की गईं कि घटना में शामिल सभी आतंकवादियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोरतम दंड (मृत्युदंड) दिया जाए, जम्मू-कश्मीर में हिंदू यात्रियों व पर्यटकों की सुरक्षा के लिए स्थायी व प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मृतकों के परिवारों को उचित आर्थिक सहायता एवं एक परिजन को सरकारी सेवा प्रदान की जाए। साथ ही सभी धार्मिक स्थलों और यात्राओं की सुरक्षा हेतु एकीकृत राष्ट्रीय सुरक्षा नीति बनाई जाए।

धार्मिक आधार पर की गई किसी भी हिंसा को राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में लाकर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। देश में एक लाख मदरसे आतंकवाद की ट्रेनिंग दे रहे हैं उनपर अभिलंब प्रतिबंध लगना चाहिए। यह घटना न केवल पीड़ित परिवारों की पीड़ा है। बल्कि पूरे हिंदू समाज की आत्मा को आहत करने वाली है।

हमारा आग्रह है कि इस विषय को राष्ट्रीय सुरक्षा एवं सामाजिक न्याय से जोड़ते हुए त्वरित और कठोर कदम उठाए जाएं। ताकि भविष्य में कोई भी आतंकी तत्व भारत भूमि पर इस प्रकार की कायरतापूर्ण हरकत करने का साहस न कर सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत