
झाँसी। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार देर रात 15 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। झांसी समेत 7 जिलों के पुलिस अधीक्षकों को बदला गया है। झांसी के नए एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति बनाए गए हैं।
सुधा सिंह, जो अब तक झांसी की एसएसपी थीं, का प्रमोशन कर उन्हें रेलवे डीआईजी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सुधा सिंह ने करीब 19 महीने तक झांसी में अपनी सेवाएं दीं।
बीबीजीटीएस मूर्ति 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और मूल रूप से हैदराबाद के रहने वाले हैं। उनकी गिनती तेजतर्रार और ईमानदार अफसरों में होती है। गाजियाबाद में पहली पोस्टिंग के दौरान हिंदी भाषा में थोड़ी कमजोरी के चलते उन्हें कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। लेकिन कानपुर में तैनाती के दौरान उन्होंने अपनी हिंदी में उल्लेखनीय सुधार किया। अब वह झांसी की कानून-व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी निभाएंगे।