बहराइच : शिक्षा विभाग में फर्जी बिल-बाउचर का खेला, गुरु जी कहिन प्लीज खबर न छापना ! आपको किसने जानकारी दी ?

  • विभाग के कुए में पड़ी है भाँग जिम्मेदार नही दे जानकारी

बहराइच, जरवल। कहावत कही गई हैं कि जब सारे कुए में भाँग पड़ी हो तो वित्तीय अनिमितता का खेला बड़े ही आसानी से खेला जा सकता हैं। कुछ ऐसा ही नजारा नगर पंचायत जरवल के प्राथमिक विद्यालय दृतीय में उस समय देखने को मिला जब उक्त विद्यालय के रख-रखाव (मरम्मत)के लिए सरकारी धन जो हजारो मे निकाला गया वो भी उस वार्ड के सभासद के बगैर जानकारी के इस सम्बंध मे जब दैनिक भास्कर संवाददाता ने उक्त विद्यालय जाकर पड़ताल की तो काफी चौकाने की बात सामने आई।

दृश्य-1- श्वेता गुप्ता (प्रभारी प्रधानाध्यपिका) प्राथमिक विद्यालय(दृतीय)जरवल आपसे फोन पर बात हुई थी ? जी ! आपके स्कूल में कितने बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं ? क्या मिड डे मिल बनता है ? क्या विद्यालय में मरम्मत कार्य करवाया गया ? सर जी इसकी सूचना आपको कैसे/किससे मिली! प्लीज खबर न छापना ? आपके वाट्सएप पे पूरी डिटेल भेज देंगे लेकिन मैडम ने मैसेज किया ही नही।जिससे लगता है कि फर्जी बिल-बाउचर का भी यहां खेला हुआ है जो जांच का विषय बन चुका है।

दृश्य-2- जरवल के बीईओ अरविंद बहादुर सिंह से उक्त विद्यालय की जानकारी चाही तो उन्होंने कहा मैडम से बोल दूँगा जानकारी आपको मिल जावेगी। मै खुद जाकर उक्त विद्यालय का जमीनी सच देखूगा। लेकिन गाड़ी मौजूद न होने के कारण बीईओ साहब उक्त विद्यालय को ही नही आ सके।

सभासद बोले मुझे कोई जानकारी नही –

जरवल।उक्त प्रकरण को लेकर वार्ड सभासद मो.रफी ने कहा कि विद्यालय के रख-रखाव से लेकर विद्यालय में होने वाले कार्यो की जानकारी उक्त वार्ड के सभासद की होनी चाहिये पर मुझे कोई बात बताई ही नही जाती। जिससे प्रतीत होता है दाल में कुछ काला जरूर है।

“वर्ष 2024-25 में विद्यालय की छात्र संख्या 94 के सापेक्ष 25000 रुपये विद्यालय को कम्पोजिट ग्रांट में आवंटित हुए थे।जिसमे से लगभग 10 हजार रुपये से विद्यालय भवन के उखड़े हुए प्लास्टर की मरम्मत करवाई है।अभी पुट्टी व मरम्मत का पूरा काम नही हुआ है। इसके अलावा विद्यालय में बच्चों के लिये चाक, मेज कुर्सी, साबुन, हैंडवाश चटाई,व अन्य साल भर के खर्चों का प्रबंध भी इसी पैसों से होता है”

अरविंद बहादुर सिंह
बीईओ, विकास खण्ड जरवल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत