
हरदोई, शाहाबाद। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिलहरी निवासी महिला ने पति समेत तीन लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न की एफआईआर पंजीकृत करवाई है। महिला की लिखित शिकायत पर पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर पंजीकृत कर जांच आरंभ कर दी है।
अनूप की पत्नी मंजू के अनुसार उसका विवाह छह वर्ष पूर्व अनूप पुत्र हरिश्चंद्र निवासी बिलहरी थाना शाहाबाद के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुआ था। विवाह के बाद से ही पति और उसके जेठ पंकज व अनुज आए दिन उसके साथ गाली गलौज और मारपीट करते हैं।
13 अप्रैल को अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर आरोपियों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। गंभीर हालत में इलाज के लिए उसे सीएचसी ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश राय ने बताया विवाहिता की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर पंजीकृत कर ली गई है।