
[ फाइल फोटो ]
झांसी। शादी से लौट रही एक मां और उसके बेटे को सोमवार देर शाम पुनावली गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार होना पड़ा। झांसी के अंबाबाई निवासी मिथिला अपने छोटे बेटे के साथ रिश्तेदार की शादी में शामिल होकर बाइक से वापस लौट रही थीं। रास्ते में पुनावली के समीप एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को तत्काल झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान मिथिला ने दम तोड़ दिया, जबकि उसका बेटा अभी भी घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है और इलाज जारी है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम मंगलवार दोपहर 2 बजे कराया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और टक्कर मारने वाली कार की तलाश जारी है।