बरेली : शराब की भट्टियों पर भोजीपुरा पुलिस का चला हंटर, महिला समेत दो गिरफ्तार

बरेली, भोजीपुरा। अवैध कच्ची शराब के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए भोजीपुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एक महिला समेत दो तस्करों को गिरफ्तार कर न केवल दो शराब भट्टियां बरामद कीं, बल्कि 800 लीटर लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। पुलिस का यह अभियान क्षेत्र में शराब माफियाओं के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश देकर कंचनपुर निवासी राजवती को दोहना रेलवे क्रॉसिंग के पास 40 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा। वहीं, थाना भोजीपुरा ग्राम सैंडा निवासी सूरज को किसान ईंट उद्योग के पास 20 लीटर शराब और शराब बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया।

दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी –

थाना भोजीपुरा के कंचनपुर निवासी राजवती पत्नी विजेंद्र, थाना भोजीपुरा के सैंडा निवासी सूरज पुत्र हेमराज,कों गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से दो शराब भट्टियां,60 लीटर कच्ची शराब,800 लीटर लहन नष्ट भी बरामद हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन