
- पहले से हैं तीन बेटी, चौथी बार होने के शक में गर्भपात के लिए बनाया दबाव
हरदोई । तीन बेटियों को जन्म देने के बाद जब महिला चौथी बार गर्भवती हुई तो परिवार वालों ने पुनः बेटी होने की आशंका को लेकर गर्भपात कराने के दबाव के चलते महिला की इलाज दौरान मृत्यु हो गई वहीं इस मामले में आक्रोशित महिला के मायके वालों ने ससुराल पर आरोप लगाए हैं।
मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के सथरा गांव में महिला रेखा देवी 32 वर्ष की गर्भपात के बाद इलाज के समय मृत्यु हो गई जबकि पहले से उसके तीन बेटियां हैं। रेखा के पिता उमाशंकर ने बताया कि बेटी को सही समय पर इलाज मिलता तो उसकी जान बच सकती थी। ससुराल वाले बेटियों को लेकर अप्रसन्न थे।
रेखा के पुनः गर्भवती होने पर बेटी होने की आशंका को लेकर गर्भपात के लिए दबाव बनाने के चलते ससुराल वाले रेखा को एक प्राइवेट अस्पताल ले गए जहां गर्भपात कराने में उसका स्वास्थ्य बिगड़ गया व इलाज के समय उसकी मृत्यु हो गई।
मृत्यु का समाचार मिलते ही रेखा के मायके वालों ने गांव पहुंचकर आक्रोश जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए रेखा के परिवार वालों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट उपरांत जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।