हरीश रावत का बड़ा आरोप : बोलें – भाजपा ने मेरे खिलाफ फैलाए महाझूठ

चंपावत : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने दो दिवसीय दौरे पर चंपावत पहुंचे हुए हैं। दौरे के पहले दिन मंगलवार को उन्होंने चंपावत के न्याय के देवता गोलू देवता मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की। इसके बाद उन्होंने गोलू देव के दरबार में भाजपा के खिलाफ न्याय की अर्जी लगाई।

हरीश रावत ने भाजपा पर तीखे हमले करते हुए कहा कि भाजपा ने उनके खिलाफ महाझूठ बोला है। उन्होंने कहा कि 2017 में भाजपा ने उनके खिलाफ झूठ बोला था कि उन्होंने जुम्मे की छुट्टी की है और 2022 में हवा चलाई थी कि कांग्रेस आएगी तो प्रदेश में मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोल दी जाएगी।

हरीश रावत ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में भ्रष्टाचार फैलाया हुआ है और जनता को आपस में लड़ाने के लिए धर्म की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि अब गोलू देव ही मामले में न्याय करेंगे और जनता ही भाजपा को पाताल में पहुंचाएगी।

इसके बाद पूर्व सीएम ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियो के साथ बैठक की और उनसे एकजुट होकर भाजपा की मनमानी के खिलाफ जोरदार तरीके से आवाज उठाने की अपील की। इस दौरान पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष पूरन सिंह कठायत, पूर्व विधायक हिमेश खर्कवाल सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत