बरेली : होटल में अश्लील डांस और पार्टी का भंडाफोड़, हुड़दंग करने वाले छह आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बरेली। थाना देवरनियां क्षेत्र स्थित सतरंग होटल में अश्लील डांस व हुड़दंग की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर छह लोगों को हिरासत में लिया। मौके से डीजे भी बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, रविवार देर शाम सूचना मिली कि सतरंग होटल में कुछ युवक डीजे बजाकर अश्लील गानों पर नाच रहे हैं। युवतियों के साथ भी अश्लील हरकतें की जा रही हैं। इस पर उप निरीक्षक बृजपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और होटल में चल रहे डांस पार्टी को रुकवाया।

पुलिस ने मौके से थाना देवरनिया मोहम्मद शहबाज, मुईद उर्रहमान, मोहम्मद फैजान (तीनों निवासी ग्राम गिरधरपुर), शमशुल उर्फ मल्लू (निवासी विशनपुर गरगईया),थाना नवाबगंज की रोजी (पत्नी भूरा, निवासी विशनपुर) तथा अनामिका (पुत्री राजू, निवासी मुड़िया अहमद नगर) को हिरासत में लिया।

थानाध्यक्ष देवरनियां ने बताया कि सभी आरोपियों के विरुद्ध 296 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत