
- पी.एच.डी. में एडमिशन को लेकर धरने पर बैठी छात्रा अर्चिता सिंह से मिले कांग्रेस अध्यक्ष
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने आज काशी हिंदू विश्वविद्यालय पहुंचकर पी.एच.डी. में एडमिशन को लेकर धरने पर बैठी छात्रा अर्चिता सिंह से मिलकर उनकी समस्या को सुना। जिस दौरान पता चला कि एक तरफ काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में पीएचडी के लिए मेरिट में आने के बावजूद भी दाखिले से रोककर मेरिट की हत्या की जा रही है वहीं दूसरी तरफ आरएसएस के छात्र संगठन एबीवीपी इकाई के मंत्री की रैंक कम होने के बावजूद भी जबरदस्ती दाखिला देने का प्रयास किया जा रहा है।
इस मौके पर उपस्थित छात्रों के समक्ष अपनी बात रखते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि मालवीय जी ने भिक्षा मांगकर काफी तपस्या से इस विश्वविद्यालय का निर्माण किया था। जिसे आज सत्ता में बैठे भाजपा के लोग बर्बाद कर रहे हैं। श्री राय ने भाजपा के ‘बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ’ जैसे नारों पर सवाल उठाते हुए कहा की सत्ता मे बैठे लोग एक तरफ नारा देते हैं वहीं दूसरी तरफ उन्हीं के लोगों के इशारों पर बेटियों (छात्राओं) के साथ अन्याय किया जा रहा है।
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पर बैठे छात्रों को संविधान की प्रस्तावना भी यह कहते हुए भेट किया कि जबतक यह संविधान हैं, आपके हकों पर कोई हमला नहीं कर सकता।
इस दौरान जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, प्रदेश प्रवक्ता संजीव सिंह, शोध छात्र राणा रोहित, एन.एस.यू.आई. के प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पाण्डेय, इकाई अध्यक्ष सुमन आंनद, वंदना उपाध्याय, बबिता, स्वीटी मुर्मू, आराधना, संध्या यादव, मोहिनी,सृष्टि, धर्मेन्द्र पाल, राहुल पटले, अम्बिकेश, अभिषेक, गुलशन, संदीप, शाहिद, विशाल गौरव, अमन गुप्ता, अभिषेक इत्यादि लोग मौजूद रहे।