UP Tourism : कई जिलों में पर्यटन विकास की योजनाओं पर पैसे की बरसात

  • अमेठी, बाराबंकी, महोबा तथा फर्रूखाबाद के लिए पर्यटन विकास की 13 परियोजनाएं स्वीकृत
  • धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों पर बुनियादी सुविधाएं सृजित होने पर पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी : जयवीर सिंह

लखनऊ। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार पैसे की कोई कमी नहीं होने दे रही। पर्यटन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत अमेठी, महोबा, बाराबंकी तथा फर्रूखाबाद जनपदों के लिए पर्यटन विकास की 13 परियोजनायें स्वीकृत की है। इन परियोजनाओं का मुख्य उद्देश्य जनपदों के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों एवं धार्मिक महत्व के स्थानों पर पर्यटकों श्रद्धालुओं को आकर्षित करना है। पर्यटन विभाग पर्यटकों के लिए बुनियादी सुविधाएं मुहिया कराने पर विशेष जोर दे रहा है।

प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि जनपद अमेठी की 05 परियोजनाओं के लिए लगभग 1400.5 लाख रूपये स्वीकृति प्रदान की गयी है। यह परियोजनायें शैलेन्द्र प्रताप सिंह, मा. सदस्य, गोविंद नरायण शुक्ल, पर्यटन कार्यालय, जुबिन ईरानी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा मयंकेश्वर सिंह के प्रस्ताव पर स्वीकृत की गयी है। स्वीकृत धनराशि से मुसाफिरखाना के दादरा में हिंगलाल भावानी मंदिर का पर्यटन विकास, ब्लॉक अमेठी में पौराणिक मुकुटनाथ मंदिर का पर्यटन विकास। इसी जनपद में मलिक मो. जायसी के स्मारक का निर्माण संत कबीर के बैठका का सौदरीकरण तथा दुर्लभदास विकास खण्ड तिलोई स्थित का पर्यटन विकास कार्य कराया जायेगा।

जयवीर सिंह ने बताया कि इसी प्रकार जनपद महोबा में बृजभूषण राजपूत के प्रस्ताव पर शिवांगी माता मन्दिर घुटवई का पर्यटन विकास, पर्यटन निदेशालय के प्रस्ताव पर महोबा के सांस्कृतिक परिदृश्य का विकास तथा जिलाधिकारी महोबा के प्रस्ताव पर तहसील कुलपहाड़ माधवगंज काशीपुर में स्थित हनुमान महाराज पूछा वाले हनुमान मंदिर का सौन्दर्यीकरण कार्य करायाजायेगा। इस जनपद की तीन परियोजनाओं के लिए 2678.06 लाख रूपये स्वीकृत किए गए हैं।

पर्यटन मंत्री ने बताया कि इसी प्रकार जनपद बाराबंकी की तीन परियोजनाओं के लिए 5045.08 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की गयी है। यह परियोजनायें सतीष चंद्र शर्मा राज्य मंत्री के प्रस्ताव पर बाराबंकी के विकास खण्ड मनीकोडर में श्री लालेश्वर शिव मंदिर में गोमती तट पर सीढ़ी का निर्माण, विश्रामस्थल तथा पेयजल की व्यवस्था के लिए प्रस्ताव किया गया है। मुख्यमंत्री ने बजट भाषण में लोधेश्वर महादेव मंदिर के समेकित पर्यटन विकास एवं पर्यटक सुविधाओं के सृजन की घोषणा की थी। दिनेश रावत, विधायक के प्रस्ताव पर विकास खण्ड हैदरगढ़ में अवसानेश्वर घाट स्थित मंदिरों के पर्यटन विकास का प्रस्ताव किया गया था।

जनपद फर्रूखाबाद की 02 परियोजनाओं के लिए 1001.19 लाख रूपये की धनरशि स्वीकृत की गयी है। इनमें नागेन्द्र सिंह राठोर, मा0 विधायक के प्रस्ताव पर भोजपुर के मोहम्मदाबाद में हवाईपट्टी के सामने हनुमान मंदिर स्थल का पर्यटन विकास तथा पर्यटन कार्यालय फर्रूखाबाद के प्रस्ताव पर प्रसिद्ध बौद्ध स्थल संकिसा स्थित मठों में पर्यटक सुविधाओं का सृजन एवं पर्यटन विकास का कार्य कराया जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत