
- 3 सिलेंडर और नगदी बरामद
बरेली। थाना फरीदपुर पुलिस ने गैस सिलेंडर चोरी के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के तीन गैस सिलेंडर और 990 रुपये की नगदी बरामद की है। दोनों आरोपी के खिलाफ पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।
थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह के मुताबिक, आरोपी थाना फरीदपुर के मोहल्ला मिर्धान, निवासी पुत्तन पुत्र अकबर शाह (50),और रोहित मिश्रा पुत्र सुनील मिश्रा (22), निवासी मोहल्ला फर्रुखपुर शामिल हैं। पुलिस टीम ने दोनों को रविवार को नगर पालिका पार्क के सामने श्मशान भूमि के पास से गिरफ्तार किया। पुत्तन के पास से दो गैस सिलेंडर और 450 रुपये नकद जबकि रोहित मिश्रा के पास से एक गैस सिलेंडर और 550 रुपये बरामद किए गए। पुलिस ने दोनों को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
मामले का खुलासा ऐसे हुआ
19 अक्टूबर 2024 को जय प्रताप सिंह ने थाना फरीदपुर में तहरीर दी थी कि धर्मेंद्र नामक शख्स, जो भारत गैस एजेंसी में मैनेजर है, एजेंसी से रात में अज्ञात चोर 23 भरे गैस सिलेंडर चोरी कर ले गए। इस पर पुलिस ने 331(4)/305 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास भी है।