
पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने आज, 22 अप्रैल 2025 को कक्षा 10वीं कंपार्टमेंटल और मैट्रिक विशेष परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अब अपने स्कूलों से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
प्रवेश पत्र डाउनलोड की अंतिम तिथि
एडमिट कार्ड 7 मई 2025 तक डाउनलोड किए जा सकेंगे।
कहां से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र?
स्कूल प्रमुख नीचे दी गई वेबसाइटों से छात्रों के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:
💡 महत्वपूर्ण: छात्र स्वयं एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते। उन्हें स्कूल से ही हस्ताक्षरित और मुहरबद्ध एडमिट कार्ड प्राप्त करना होगा।
किन छात्रों को मिलेगा एडमिट कार्ड?
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि केवल वही छात्र परीक्षा में बैठ सकते हैं जिन्होंने सेंट-अप या प्री-परीक्षा पास की हो। जिन छात्रों का सेंट-अप नहीं हुआ, वे फेल हुए, अनुपस्थित रहे या जिनका नामांकन रद्द हुआ है – वे इस परीक्षा में पात्र नहीं होंगे।
परीक्षा तिथियां
- सैद्धांतिक परीक्षा: 2 मई से 7 मई 2025
- प्रैक्टिकल / इंटरनल मूल्यांकन: 29 और 30 अप्रैल 2025
एडमिट कार्ड में त्रुटि हो तो क्या करें?
यदि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी हो या उसमें कोई त्रुटि पाई जाए, तो नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर या ईमेल से संपर्क करें:
📞 हेल्पलाइन नंबर:
- 8146568498
- 9694496288
📧 ईमेल:
महत्वपूर्ण निर्देश छात्रों के लिए
- एडमिट कार्ड पर स्कूल प्रमुख का हस्ताक्षर और स्कूल की मोहर अनिवार्य है।
- परीक्षा में प्रवेश के लिए वैध एडमिट कार्ड अनिवार्य होगा।
- किसी भी भ्रम की स्थिति में स्कूल प्रशासन से संपर्क करें।