बरेली : प्रेम विवाह किया तो मिली मौत की धमकी, युवती ने एसएसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार

  • युवती ने एसएसपी को दी पत्र की प्रतियां

बरेली। हिंदू युवक से प्रेम विवाह करने वाली युवती ने अपने और पति की जान को खतरा बताते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की मांग की है। युवती का आरोप है कि उसके मायके पक्ष के लोग शादी से नाराज हैं और उसे, उसके पति व ससुरालजनों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

युवती ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी जन्मतिथि 31 मई 2004 है और वह बालिग है। उसने अपनी इच्छा से हिंदू धर्म स्वीकार कर अमित पुत्र प्रेमशंकर निवासी रामगंगा नगर, बरेली से विवाह किया है। उसने विवाह और धर्म परिवर्तन से जुड़े दस्तावेज भी पुलिस को सौंपे हैं।

पीड़िता का आरोप है कि उसके मायके वाले, जो सूफी टोला, पुराना शहर, थाना बारादरी क्षेत्र के रहने वाले हैं, शादी से खफा हैं। वे उसे और उसके पति को धमका रहे हैं, साथ ही झूठे मुकदमों में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं।

युवती ने एसएसपी को दिए गए पत्र की प्रतियां मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक नगर और थाना बारादरी प्रभारी को भी भेजी हैं। उसने मांग की है कि उसे, उसके पति और ससुराल वालों को सुरक्षा प्रदान की जाए और उसके परिजनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

पीड़िता ने कहा कि उसके परिवार वाले धमकी दे रहे हैं, “अगर हमारी तरफ से एक मरेगा, तो तुम्हारी तरफ से चार-पांच मरेंगे। इतना समझ लो।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत