‘हम तो गलती सुधार रहे’ अखिलेश यादव बोले- ‘युवजन सभा है सपा की दिल और धड़कन’

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को युवजन सभा को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि “युवजन सभा समाजवादी पार्टी की दिल और धड़कन है। लोकसभा में जिताया, अब विधानसभा में भी जितवाएगी।”

अखिलेश यादव ने कहा कि युवजन सभा ने PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की आवाज जन-जन तक पहुंचाई है। आने वाले समय में यही संगठन PDA की एकता का आधार बनेगा। उन्होंने युवाओं को पार्टी का भविष्य बताते हुए कहा कि संविधान बचाने की जिम्मेदारी अब युवाओं की है।

अखिलेश बोले- जाति के आधार पर हो रही नियुक्तियां

पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार पर जातिगत भेदभाव का आरोप लगाया। अखिलेश यादव ने कहा- “UP के थानों में पुलिस की नियुक्तियों में PDA वर्ग के साथ भेदभाव हो रहा है। हम तो गलती सुधार रहे हैं, लेकिन सरकार एक अधिकारी को आगे कर अपना पल्ला झाड़ रही है।”

उन्होंने विधानसभा में मुख्यमंत्री द्वारा 46 में से 56 SDM की बात कहने पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि अब तक सूची सार्वजनिक नहीं की गई।

‘भ्रष्टाचार चरम पर, मूर्तियां टूट रहीं, अधिकारी भूमिगत’

अखिलेश यादव ने कहा कि आज यूपी में हर वर्ग पर अत्याचार बढ़ा है। बाबा साहेब की मूर्तियां तोड़ी जा रही हैं, एक अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त होकर अब तक भूमिगत है और सरकार चुप बैठी है।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शिक्षा के क्षेत्र में जानबूझकर निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है और ऑनलाइन पढ़ाई की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है।

‘महंगाई चरम पर, गरीब शादी में सोना-चांदी नहीं खरीद पा रहे’

अखिलेश यादव ने कहा कि देश में महंगाई बेलगाम हो गई है। “सोने का दाम 1 लाख के पार है। गरीब अब शादी में जेवर नहीं खरीद पा रहा।” बिजली पर तंज कसते हुए बोले, “डबल इंजन की सरकार ने एक भी यूनिट नहीं लगाई। मेट्रो समाजवादियों ने बनाई थी। लखनऊ मेट्रो वहीं से चलती है, वहीं लौटती है।”

अखिलेश बोले- ‘जब मोबाइल हैक हो सकता है तो EVM क्यों नहीं?’

यूपी में बढ़ते साइबर क्राइम पर चिंता जताते हुए अखिलेश यादव ने EVM की पारदर्शिता पर सवाल उठाए। “जब लोगों के मोबाइल हैक हो सकते हैं, तो EVM की क्या गारंटी है?” उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के जजों पर दबाव बनाने के आरोप में भाजपा को घेरा।

‘वक्फ बिल के नाम पर भ्रम फैला रही सरकार’

अखिलेश ने वक्फ बिल पर कहा, “अगर बिल अच्छा होता तो सरकार को घर-घर जाकर लोगों को समझाने की जरूरत नहीं पड़ती। यह साफ दिखाता है कि जनता को भरोसा नहीं है।”

RSS प्रमुख के दौरों पर कसा तंज

अखिलेश यादव ने कहा, “RSS प्रमुख अब किंगमेकर बनने में लगे हैं। उनके यूपी दौरों की संख्या खुद बताती है कि भाजपा को कितनी घबराहट है।”

मुर्शिदाबाद हिंसा पर बोले- ‘भाजपा करा रही दंगे’

मुर्शिदाबाद की घटनाओं पर टिप्पणी करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा हिंदू-मुस्लिम के नाम पर दंगा भड़काने की कोशिश कर रही है। कई गिरफ्तारियां हुईं, कार्रवाई भी चल रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत