इंदौर में कोविड-19 के दो नए मामले, इलाज के दौरान एक मरीज की मौत, एक का इलाज जारी

इंदौर। कोविड-19 को लेकर एक बार फिर चिंताजनक खबर सामने आई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा महामारी घोषित की गई इस बीमारी के दो नए मरीज इंदौर में सामने आए हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

किडनी की बीमारी से ग्रसित महिला की इलाज के दौरान मौत

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला पहले से ही किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं। उपचार के दौरान उनकी हालत बिगड़ गई और उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि महिला की मौत का कारण कोविड के साथ उनकी पहले से मौजूद स्वास्थ्य समस्याएं रहीं।

दूसरा मरीज देवास निवासी युवक, इलाज जारी

दूसरा संक्रमित मरीज देवास जिले का रहने वाला युवक है, जिसे इंदौर में आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है।

कांटेक्ट ट्रेसिंग से हुई पहचान, परिजनों के सैंपल लिए जाएंगे

स्वास्थ्य विभाग की कांटेक्ट ट्रेसिंग टीम की सतर्कता के चलते दोनों मरीजों की पहचान की गई। युवक के संपर्क में आए परिजनों और अन्य लोगों के भी सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। देवास स्वास्थ्य विभाग को भी इस बारे में सूचित किया गया है।

कोविड की यादें फिर ताज़ा, बढ़ रही सतर्कता

ज्ञात हो कि कोरोना महामारी के दौरान भारत में 5 लाख से अधिक मौतें, जबकि दुनिया भर में लगभग 70 लाख मौतें दर्ज की गई थीं। 2019 से 2021 के बीच कोविड ने विश्वभर में तबाही मचाई थी। ऐसे में अब नए मामलों के सामने आने से प्रशासन और नागरिकों की सतर्कता बढ़ गई है।

स्वास्थ्य विभाग की अपील

  • लक्षण दिखने पर तुरंत जाँच कराएं
  • संक्रमित से दूरी बनाए रखें
  • मास्क और सैनिटाइज़र का करें उपयोग
  • टीकाकरण की स्थिति की करें जांच

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत