गुरुग्राम : सेक्टर-83 के खाली प्लॉट से मिला महिला का शव, चेहरा कुचला…हत्या की आशंका

गुरुग्राम : नगर के सेक्टर-83 में खाली प्लॉट से एक महिला का शव मिलन से शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। जींस और टीशर्ट पहनी महिला का चेहरा कुचला हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया है।

मंगलवार को खेड़की दौला थाना के जांच अधिकारी हरीश ने बताया कि किसी व्यक्ति ने खाली प्लॉट की झाड़ियों में एक शव पड़ा देखा। शव के चेहरे पर चोट के निशान भी थे। उस व्यक्ति ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया। पुलिस के अनुसार जींस टी शर्ट पहने हुए महिला देखने में अच्छे घर की लग रही है। जांच अधिकारी ने बताया कि ऐसा प्रतीत हुआ है कि महिला की हत्या कहीं करने के बाद शव को खाली प्लॉट की झाड़ियों में फेंका गया है। खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। इसलिए शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव की पहचान की कोशिश की जा रही है।

जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है ताकि हत्या के आरोपितों की पहचान हो सके। उन्होंने बताया कि पुलिस गुमशुदा महिलाओं का डाटा भी खंगाल रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग