झांसी : हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, मां-बेटे की मौके पर मौत, बहन की हालत नाजुक

झांसी। सेमरी टोल प्लाजा के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब मोटरसाइकिल पर सवार परिवार मोठ से बड़ागांव लौट रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बड़ागांव निवासी कपिल नामदेव (25) पुत्र संजीव नामदेव अपनी मां द्रौपदी (60) और बहन प्रियांशी (22) के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। जैसे ही वे सेमरी टोल प्लाजा पार कर आगे बढ़े, उनकी बाइक सामने चल रहे एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कपिल की मौके पर ही मौत हो गई और दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।

[ मृतक कपिल की फाइल फोटो ]

हादसे के तुरंत बाद राहगीरों ने टोल प्लाजा की एंबुलेंस सेवा को सूचना दी। पैरामेडिकल ऑफिसर डॉ. नीरज कुमार उपाध्याय अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को चिरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने कपिल को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मां और बहन की हालत गंभीर होने पर उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान झांसी में द्रौपदी की भी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही चिरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पांडे सीएचसी पहुंचे और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई