
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर कुछ महीने पहले बांद्रा स्थित उनके आवास पर चाकू से हमला किया गया था। इसके बाद सैफ की सुरक्षा बढ़ा दी गई, लेकिन अब सैफ ने अपना ठिकाना नई जगह पर शिफ्ट कर लिया है। सैफ ने कतर के पर्ल आइलैंड में एक नया आलीशान घर खरीदा है। नया घर खरीदना सैफ के लिए महज एक निवेश नहीं है, बल्कि यह उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा के नजरिए से लिया गया फैसला है।
एक इंटरव्यू में सैफ ने अपने इस नए घर के बारे में बात की। सैफ ने कहा, “कतर में रहना बहुत सुरक्षित और शांतिपूर्ण लगता है। मुझे वहां रहकर एक अलग तरह की शांति और संतुष्टि मिलती है।” यह फैसला पिछले कुछ महीनों में परिवार के लिए कई चीजों पर विचार करने के बाद लिया गया है। बताया गया है कि कतर में यह घर न केवल आलीशान है, बल्कि उच्च गुणवत्ता वाली सुरक्षा प्रणालियों से भी लैस है। सैफ के प्रशंसक उनके इस फैसले की तारीफ कर रहे हैं।
सैफ अली खान की आने वाली फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ को लेकर हर कोई उत्साहित है। फिल्म में सैफ, जयदीप अहलावत, निकिता दत्ता और कुणाल कपूर मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में सैफ एक डाकू की भूमिका निभा रहे हैं। कूकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल के निर्देशन में बनी सैफ अली खान की आने वाली फिल्म का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। यह फिल्म 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।