
भास्कर ब्यूरो
पूरनपुर, पीलीभीत। पूरनपुर रेलवे स्टेशन पर गुंडागर्दी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां ओवर ब्रिज पर दो युवकों को बर्बरता से पीटा गया। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हुआ और 6 अप्रैल को हुई इस घटना का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दबंग किस तरह से दो युवकों को पीटते हैं, जबकि स्टेशन परिसर में मौजूद लोग मूक दर्शक बने रहते हैं। इससे न सिर्फ आम यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल उठे हैं, बल्कि रेलवे की जीआरपी और आरपीएफ की व्यवस्था भी कटघरे में खड़ी हो गई है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि वीडियो खुद आरोपियों ने ही बनाया और उसे वायरल भी कर दिया, मानो कानून से उन्हें कोई डर ही न हो।
स्थानीय लोगों का कहना है कि स्टेशन पर पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस और प्रशासन आंख मूंदेऔ बैठा है। ओवर ब्रिज जैसे व्यस्ततम स्थान पर इस तरह की खुलेआम गुंडागर्दी यह साबित करती है कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं और रेलवे सुरक्षा महज दिखावा बनकर रह गई है।
क्या कहती है पुलिस?
इस संबंध में सचिन पटेल, जीआरपी थाना अध्यक्ष पीलीभीत ने बताया कि “जांच की जा रही है, आरोपियों की पहचान के प्रयास जारी हैं, जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।”