सीतापुर : ऑपरेशन त्रिनेत्र को लेकर जिलाधिकारी सख्त, ग्राम पंचायतों में लगाएं जाएंगे CCTV कैमरें

  • ऑपरेशन त्रिनेत्र को लेकर गम्भीर हुए जिलाधिकारी
  • समस्त ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरें एवं पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम होंगे स्थापित
  • इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा के उचित प्रबंध तथा लम्बी अवधि के रिचार्ज कराने के निर्देश

सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आपरेशन त्रिनेत्र के सफल क्रियान्वयन के संबंध में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि शासनादेश के प्राविधानों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुये समस्त ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरें एवं पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम स्थापित कराये जायें। उन्होंने कहा कि पूर्व से स्थापित कैमरों को भी संचालित कराया जाये।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि समस्त स्थापित कैमरों में इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा हेतु उचित प्रबंध किये जायें तथा लम्बी अवधि के रिचार्ज कराये जायें, जिससे कनेक्टिविटी निर्बाध रूप से संचालित रहे। नए कैमरों के क्रय हेतु वित्तीय नियमों का पालन सुनिश्चित करते हुये नियमानुसार जैम पोर्टल के माध्यम से प्रक्रिया की जाये। क्रय कार्यों को पूरी पारदर्शिता से किये जाने हेतु नियमानुसार समिति गठित करते हुये मानकों/दरों का निर्धारण किया जाये।

जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने हेतु स्थलों का चयन कर सूची प्रस्तुत किये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में संवेदनशील स्थानों, आबादी क्षेत्रों एवं प्रमुख स्थलों को चयन में प्राथमिकता दी जाये। इस संबंध में पुलिस विभाग से भी सुझाव प्रस्तुत करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये।

पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के मानकों के निर्धारण हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश देते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से योजनाओं की जानकारी प्रसारित करने के साथ आपदा एवं खतरे की स्थिति में उद्घोषणा भी की जा सकेगी। संबंधित ग्राम पंचायत के पंचायत सचिवालयों में सी0सी0टी0वी0 कैमरे की लाईव स्ट्रीमिंग एवं पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम का कन्ट्रोल रूम स्थापित कराया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि क्रय किये गये उपकरणों में ए0एम0सी0 का प्राविधान अवश्य कराया जाये।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, अपर पुलिस अधीक्षक डा0 प्रवीन रंजन, नगर मजिस्ट्रेट कृष्णानंद तिवारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सुनील श्रीवास्तव, वरिष्ठ कोषाधिकारी दिलीप कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी डा0 निरीश चन्द्र साहू, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी मानवेन्द्र यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत