ग्लोबल मार्केट में कमजोरी, निवेशकों में बढ़ी सतर्कता

नई दिल्ली : ग्लोबल मार्केट से आज कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले हफ्ते के दौरान बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। ईस्टर की छुट्टियों के कारण यूरोपीय बाजार पिछले सत्र के दौरान भी बंद रहे। वहीं एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला कारोबार होता हुआ नजर आ रहा है।

यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की आलोचना के बाद अमेरिकी केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता को लेकर पिछले सत्र के दौरान यूएस स्टॉक मार्केट में लगातार चिंता का माहौल बना रहा, जिसकी वजह से वॉल स्ट्रीट के सूचकांक बड़ी गिरावट का शिकार हो गए। एसएंडपी 500 इंडेक्स 124.50 अंक यानी 2.36 प्रतिशत टूट कर 5,158.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 415.55 अंक यानी 2.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,870.90 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। वहीं डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल 164.56 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की मजबूती के साथ 38,334.97 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।

एशियाई बाजार में भी आज मिला-जुला कारोबार होता हुआ नजर आ रहा है। एशिया के 9 बाजारों में से 5 के सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 4 सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान में बने हुए हैं। स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 1.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,809.04 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.81 प्रतिशत उछल कर 6,498.32 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसके अलावा शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,301.59 अंक के स्तर पर और कोस्पी इंडेक्स 0.16 प्रतिशत की मजबूती के साथ 2,492.28 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 0.06 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,136.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स भी 0.06 प्रतिशत लुढ़क कर 21,381.59 अंक के स्तर पर आ गया है। ताईवान वेटेड इंडेक्स में आज बड़ी गिरावट नजर आ रही है। फिलहाल यह सूचकांक 268.37 अंक यानी 1.40 प्रतिशत टूट कर 18,837.83 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 110.29 अंक यानी 0.32 प्रतिशत फिसल कर 34,169.63 अंक के स्तर पर और सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,134.04 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत