कानपुर : जीवनदायिनी के लिए जीवनसाथी के साथ मैदान में उतरे फौजी

  • मंगलवार को विश्व पृथ्वी दिवस पर गंगा किनारे स्वच्छता अभियान
  • सुबह छह बजे से परिवार के साथ सफाई में जुटे फौजी अफसर-सैनिक
  • दो घंटे में घाट के साथ मंदिर परिसर और तालाब को किया चकाचक

भास्कर ब्यूरो

कानपुर। कुछ दिन पहले की बात है, केंद्रीय आयुध डिपो (सीओडी) के फौजी दस्ते ने गंगा मैया के आंचल को साफ-सुथरा करने के लिए गोला घाट पर गंदगी के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था। उस मुहिम में फौजी परिवार की आधी ताकत शामिल नहीं थी। गंदगी के खिलाफ मोर्चेबंदी की जानकारी हुई तो अफसरों और फौजियों की जीवनसाथी ने ऐसी सामाजिक मुहिम में शामिल होने की इच्छा जताई। नतीजा विश्व पृथ्वी दिवस पर सामने था। स्वच्छता के झंडाबरदार ब्रिगेडियर की अगुवाई में फौजियों ने कोयला घाट को चमकाने के लिए झाड़ू उठाई तो उनकी जीवनसाथी का हाथ पकड़कर आधी दुनिया ने घर के आंगन की मानिंद गंगा का आंचल धवल कर दिया।

ब्रिगेडियर ने झाड़ू लगाई, रितु ने कूड़ा बटोरा

कोयला घाट पर मंगलवार की सुबह सीओडी के फौजियों का काफिला कदमताल करते हुए पहुंचा तो एक बारगी पड़ोस में रहने वालों के चेहरों पर शिकन नजर आई, लेकिन कुछ क्षण बाद फौजियों ने झाड़ू, बेल्चा और फावड़ा लेकर गंदगी को समेटना शुरू किया तो गंगा मैया के प्रति जिम्मेदारी समझने में देर नहीं हुई। अपनी टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए ब्रिगेडियर विजय पुनिया ने खुद झाड़ू उठाकर घाट किनारे प्रतिष्ठित मंदिर को साफ करना शुरू किया, देखते-देखते फौजियों के कारवां ने घाट के रास्ते के साथ-साथ संपूर्ण मंदिर परिसर और प्यासे तालाब को चमका दिया। इस दरमियान ब्रिगेडियर की धर्मपत्नी रितु पुनिया के नेतृत्व में पचास से ज्यादा महिलाओं ने गंगा किनारे मोर्चा संभाला।

आधी दुनिया ने दिखाई ज्यादा ताकत

परिवार की आधी दुनिया और फौजियों की अर्धांगिनियों ने सफाई के मोर्चे पर फौजियों से ज्यादा हिम्मत दिखाई। झाड़ू लेकर गंगा की रेती में दफन गंदगी को समेटा, साथ ही गंगा की गोद में गिरती नाली से कचरा निकालकर असली सफाई की तस्वीर को ईमानदार प्रयास के रंग से सराबोर कर दिया। आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की कानपुर शाखा की चेयरपर्सन रितु पुनिया का साथ देने के लिए सपना जोशी, दिशा सिंह, ईशा पाण्डेय और मोनिका मौजूद थी। साथ थी पचास से ज्यादा संगियों की टोली। कोयला घाट पर इठलाती गंगा मैया ने अपनी बेटियों की कोशिश देखकर लहरों के जरिए अभिवादन किया और आशीर्वाद दिया।

प्रत्येक महीने एक घाट को साफ करेंगे फौजी

एक महीने पहले गोला घाट और अप्रैल में कोयला घाट….। सफाई की मुहिम के झंडाबरदार सीओडी-कानपुर के कमांडर ब्रिगेडियर विजय पुनिया ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत सैन्य इलाकों को साफ-सुथरा करने का अभियान अनवरत जारी रहेगा। सीओडी कैंपस के बाहर गंदगी को हटाकर पार्क बनाने से शुरू हुआ अभियान गंगा किनारे पहुंच चुका है। उन्होंने बताया कि, तय किया गया है कि प्रत्येक माह गंगा के किसी एक घाट पर अनिवार्य रूप से सफाई अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण खतरे में है, सिंगल यूज पॉलीथिन से तौबा करने बेहद जरूरी है। इसी कड़ी में आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवनदायिनी गंगा की सफाई के लिए नागरिकों को जागरुक करना अहम उद्देश्य है।

पुनिया के मुताबिक, मंगलवार के अभियान में 295 फौजी शामिल हुए। मासूम बच्चों के साथ चालीस से ज्यादा महिलाएं भी स्वच्छता अभियान की झंडाबरदार बनी हैं। अभियान में कर्नल आर.के.सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल आदित्य शुक्ला, लेफ्टिनेंट कर्नल एडी जोशी, लेफ्टिनेंट कर्नल सीवी शर्मा, लेफ्टिनेंट कर्नल पीएस राणावत, लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष पाण्डेय मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत