
भास्कर ब्यूरो
मुरादाबाद। थाना छजलैट के क्षेत्र गांव कुचावली में कल शाम काजीपुरा निवासी 19 वर्षीय युवक निखिल की पीट पीट कर बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची सीओ अपेक्षा निम्बाडिया एसपी ग्रामीण कुँवर आकाश सिंह ने मृतक के परिवार वालो को सूचना देते हुए मौके पर साक्ष्य एकत्र करने के लिए सभी जांच एजेंसियों को बुला लिया था।
एसपी ग्रामीण कुँवर आकाश सिंह ने बताया कि शव के पास से सभी साक्ष्य एकत्र करने के बाद मृतक के चाचा कृपाल सिंह की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर गांव कुचावली निवासी यश कुमार उसके पिता अजित सिंह, अमित, अनिल, अजीत की पत्नी ऋतु, हरज्ञान, प्रमोद, अनिल की पत्नी चंचल को नामजद करते हुए 2-3 अज्ञात हत्यारोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

एसपी ग्रामीण कुँवर आकाश सिंह ने बताया कि मृतक के चाचा द्वारा जो तहरीर पुलिस को दी गई हैं। उसमें बताया गया है कि मृतक निखिल के कुछ पैसे हत्यारोपी यश कुमार पर निकल रहे थे। इन्ही पैसों को वापस करने के बहाने आरोपियों ने उसे काजीपुरा से अपने छजलैट स्थित गांव कुचावली बुलाया और लाठियों से पीट पीट कर उसकी हत्या कर डाली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सभी हत्यारोपियों की तलाश में टीमों को लगा दिया गया है और जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एसपी ग्रामीण ने कहा इन सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। पुलिस द्वारा इस हत्याकांड को बड़ी गम्भीरता से लिया जा रहा है। एसपी ग्रामीण ने कहा तहरीर के अलावा इस हत्याकांड से जुड़े सभी पहलुओं पर भी उनके द्वारा जांच कराई जाएगी। सीओ अपेक्षा निम्बाडिया द्वारा इन हत्यारोपियों की तलाश में इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच के साथ इंस्पेक्टर थाना छजलैट को भी लगाया गया है।
इतना ही नहीं इन सभी आरोपियों के खिलाफ आला अधिकारियों के आदेश पर अगली कार्यवाही भी की जाएगी। उधर,नावालिग किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। शव घर पहुँचते ही घर वालो का बुरा हाल हो चुका था।