बुलंदशहर : हाथ में तलवार लेकर युवक ने किया डांस, तलवारबाजी का वीडियो वायरल

बुलंदशहर। जिले में एक युवक का सरेआम तलवार हाथ में लेकर डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बता दें कि ये वीडियो पहासू थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां एक युवक शादी समारोह के दौरान हाथ में तलवार लेकर तलवारबाजी करता हुआ डांस करता नजर आ रहा है।

वहीं, युवक के हाथ में तलवार लेकर डांस करने के वायरल वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लिया है और पहासू थाना पुलिस इसी युवक की तलाश में जुड़ी हुई है। सोशल मीडिया में युवक के हाथ में तलवार लेकर सारेआम डांस करने का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।

हाथ में तलवार लेकर डांस करते इस युवक की वीडियो का पुलिस ने संज्ञान ले लिया है और युवक पर कार्रवाई करने की बात कह रही है। युवक जिस तरह खुलेआम हाथ में तलवार लेकर डांस कर रहा है इससे कोई घटना भी हो सकती थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत