
जालौन। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा देखने को मिला। सड़क पर पानी डालने वाले खड़े टैंकर में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर जा टकराया। हादसे में तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए।
हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस एवं बुंदेलखंड राहत टीम ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इलाज के दौरान कंटेनर चालक की मौत हो गई। घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सोमवार देर रात बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर एक भीषण हादसा देखने को मिला। किलोमीटर संख्या 201 पर औरैया की ओर जा रहे कंटेनर अचानक अनियंत्रित हो गया। जहां बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर लगाए गए पौधों में पानी का टैंकर उसमें पेड़ों में पानी डाल रहा था, उससे टकरा गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि कंटेनर की केबिन के परखच्चे उड़ गए और चालक फंसा गया।
हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस और बुंदेलखंड राहत टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों वाहनों के घायल हुए चालक और मजदूर को वहां निकाल कर पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां कंटेनर चालक गुड्डू पुत्र विश्वनाथ महतो निवासी जाले नुनिया टोली जिला दरभंगा, बिहार को इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दूसरी ओर टैंकर चालक बृजेंद्र पुत्र मन्ना सिंह निवासी चटकापुर थाना औरैया जिला औरैया तथा मजदूर सत्यम पुत्र हरिप्रकाश निवासी मिहौली थाना औरैया जिला औरैया की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई। साथ ही क्षतिग्रस्त वाहनों को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से हटवाकर यातायात को बहाल कराया गया।