प्रयागराज : पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चला किए चालान, हेलमेट पहनकर घर से निकलने का किया अपील

  • हेलमेट लगाकर घर सें निकलने के लिए कोरांव पुलिस ने किया अपील
  • कस्बा कोरांव गोल चौराहा पर चेकिंग देख राहगीरों ने बदला रास्ता

प्रयागराज, कोरांव। कस्बा कोरांव गोल चौराहा पर सोमवार कों प्रभारी निरीक्षक कोरांव नितेंद्र कुमार शुक्ला अपने अन्य सहयोगी पुलिस बल के साथ शाम कों वाहन चेकिंग लगा दी कई वाहनों का चालान जुर्माना काटा गया हिदायत दिया गया की घर सें बाहर निकले बिना हेलमेट पहने न निकले चुकी आपका परिवार घर आने का इंतजार करता है ।

अपने लिए न सही परिवार के लिए हेलमेट जरूर पहने साथ ही वाहनों के कागजात दुरुस्त रखे जिससे चालान जुर्माना व अपूर्णीय क्षति सें बचें कुछ चालकों ने चेकिंग देख पहले ही वाहन रोककर दूसरे रास्ता सें निकल गए कोरांव पुलिस रोज शाम कों वाहन चेकिंग व यातायात ब्यवस्था सुचारु रुप सें बनाये रखने के लिए मुस्तैद रहती है।

जिससे जाम कस्बा मे न लगे साथ ही दुर्घटना भी कम हो चेकिंग मे प्रभारी निरीक्षक के अलावा उपनिरीक्षक गिरीश कुमार राय, सेवा लाल, व महिला उपनिरीक्षक समेत अन्य सहयोगी पुलिस बल मौजूद रहा.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज