बरेली : तेज रफ्तार वाहन ने छीनी दो जिंदगियां, बाइक सवार युवकों की मौके पर मौत

  • रफ्तार बनी काल

बरेली। कुलड़िया थाना क्षेत्र के साहबगंज मोड़ रफ्तार दो बाइक सवारों के लिये काल बन कर उभरी। जिसमें बाइक के साथ युवकों की लाश है सड़क पर बिछी मिली। हादसे में दोनों युवकों को की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

हादसा ऐसे हुआ –

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों युवक किसी निजी कार्य से जा रहे थे। इसी दौरान साहबगंज मोड़ पर एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। हादसे में डॉक्टर पूरनलाल (निवासी पीलीभीत) और शिवेंद्र (निवासी भुता) की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार और लापरवाही हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है।

इलाके में मची अफरा-तफरी –

घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिजनों में मचा कोहराम –

हादसे की सूचना मिलते ही दोनों मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे।

जांच में जुटी पुलिस –

पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना मुख्य वजह मानी जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories