कुशीनगर : दो बाईकों की टक्कर में तीन घायल, एक की हालत नाजुक

कुशीनगर, रामकोला । सोमवार को रामकोला कप्तानगंज रोड पर केडिया पेट्रोल पंप के निकट दो बाईकों की सीधी टक्कर हो गई। जिससे दोनों बाइक सवार घायल हो गए। लोगों ने दोनों घायलों को रामकोला सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया तथा एक की हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय विद्यासागर कुशवाहा पुत्र रामचन्द्र कुशवाहा नगर पंचायत रामकोला वार्ड नंबर 17,राजेंद्र नगर ( अहिरौली कुसम्ही) शाम को लगभग पांच बजे घर से रामकोला टाउन में बाजार करने जारहे थे, एन एच 730 रामकोला कप्तान रोड पर केडिया पेट्रोल पंप के निकट रामकोला से कप्तानगंज जा रहा विहार प्रांत निवासी 38 वर्षीय कपिल पुत्र रविन्द्र के बाइक से आमने सामने टक्कर हो गई जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची रामकोला पुलिस ने लोगों के मदद से सी एच सी रामकोला पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने  प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories