जालौन : सड़क दुर्घटना में घायल 55 वर्षीय किसान की इलाज के दौरान मौत

जालौन, उरई। मुहल्ला नया पटेल नगर अनमोल होटल के पीछे निवासी 55 वर्षीय किसान विजय प्रजापति रोजाना की तरह सोमवार की सुबह भी टहलने के लिए निकले थे। वह जैसे ही कालपी रोड पर ग्राम चौरसी मोड़ के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे अज्ञात बाइक सवार युवक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिस कारण वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके साथ ही बाइक सवार युवक भी घायल हो गया और उसकी बाइक में नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी।

मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया जहां पर किसान की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि युवक को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज झांसी रेफर किया गया था। दिवंगत के पुत्र नीरज प्रजापति व राहुल प्रजापति का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मंडी चौकी प्रभारी निरीक्षक राजकुमार पंडित ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories