सीतापुर : अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत, पूर्व चेयरमैन व उनके साथी घायल

  • रामकोट थाना क्षेत्र में ट्रक से कुचलने से 2 किशोरों की मौत
  • मार्ग दुर्घटना में पूर्व चेयरमैन तथा उनके साथी घायल

रामकोट-सीतापुर। थाना क्षेत्र के लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार देर रात तेज रफ्तार ट्रक से कुचलने से 2 किशोरों की दर्दनाक मौत हो गई। रविवार देर रात रामकोट थाना इलाके के इन्दरानगर निवासी राजकुमार (16) और सौरभ (15) किसी शादी समारोह में बैंड बाजा बजाकर साईकिल से घर वापस लौट रहे थे रास्ते में कटीली पेपर मिल के पास सीतापुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को कुचल दिया, जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए आनन-फानन में घायल किशोरों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों पड़ोसी ही थे, यदि किसी शादी समारोह में काम मिल जाता था तो वे परिवार के भरण पोषण के लिए चले जाते थे। परिजनों का इस वीभत्स हादसे को लेकर परिजन बदहवास हैं। कटीली चौकी प्रभारी शिव बहादुर सिंह ने बताया कि ट्रक को मौके से पकड़ लिया गया है चालक फरार है उसकी भी तलाश की जा रही है।

सड़क दुर्घटना में शिक्षक के बेटे की मौत

सांडा-सीतापुर। तिलक समारोह में अपने बेटे के साथ बाइक से जा रहे युवक की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई। थाना सकरन क्षेत्र कस्बा सकरन निवासी शिक्षक व श्री रामचन्द्र जी ट्रस्ट यज्ञ समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगौती प्रसाद यादव के छोटे पुत्र दीपू यादव 32 वर्ष रविवार को अपने पुत्र अंकुश 10 वर्ष को साथ लेकर हरगांव थाना क्षेत्र के गुरधपा गांव को अपने भांजे के तिलक समारोह में बाइक से जा रहे थे। शाम करीब 6-30 बजे लहरपुर हरगांव मार्ग पर रानीफार्म मुद्रासन के पास उनकी बाइक अचानक सामने से आ रही बाइक से टकरा गई जिससे दीपू यादव के सर में गम्भीर चोट लग गई।

ग्रामीणों द्वारा एम्बूलेंश से उन्हे ट्रामा सेंटर ओयल भेजा गया जहां हालत गम्भीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया दीपू यादव की मार्ग दुर्घटना में हुई मौत पर श्री रामचन्द्र जी ट्रस्ट यज्ञ समिति,शिक्षक,ब्यापारी वर्ग ने शोक ब्यक्त किया है।

मार्ग दुर्घटना में पूर्व चेयरमैन गम्भीर रूप से हुए घायल

तंबौर-सीतापुर। लहरपुर तंबौर मुख्य मार्ग पर दो बाइकों की भिड़ंत में पूर्व चेयरमैन सहित दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। नगर पंचायत तंबौर के पूर्व चेयरमैन डॉक्टर सगीर अहमद उर्फ जग्गन उम्र 65 वर्ष अपने साथी उजूहूल उम्र 55 वर्ष निवासी तेलियन टोला के साथ बाइक से किसी कार्य से लहरपुर तहसील जा रहे थे तभी लहरपुर से पहले रंगवा के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात बाइक सवारों ने जोरदार टक्कर मार दी और मौके से भाग गए। मार्ग दुर्घटना में दोनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलने पर परिजन तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को सीएचसी लहरपुर लेकर गए जहां मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया पैर में फैक्चर हो गया है इसलिए लखनऊ के हाइवे ट्रामा सेंटर लेकर आये है। जहाँ पैर का ऑपरेशन किया जाएगा।

सवार विद्युत पोल से टकराया, गंभीर हालत में रेफर

लहरपुर-सीतापुर। कोतवाली क्षेत्र के लहरपुर तंबौर मार्ग पर ग्राम लालपुर बाजार स्थित पुलिस चौकी के सामने एक तेज रफ्तार बाइक सवार बिजली के पोल से टकरा गया जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में भर्ती कराया गया जहां से हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। बताते चले शनिवार की रात लहरपुर तंबौर मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालपुर बाजार पुलिस चौकी के सामने लहरपुर की तरफ से बाइक से बिना हेलमेट लगाए जा रहे अजीत पुत्र मैकूलाल 28 वर्ष निवासी भिठिया जाल्हेपुर अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया।

मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने सूचना 108 एंबुलेंस को दी, मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories