बांदा : फर्जी पुलिस बनकर बुजुर्ग महिला के जेवरात ले उड़े टप्पेबाज, तलाश में जुटी पुलिस

  • फिजियोथेरापी के बाद ई-रिक्शा से घर लौट रही थी बुजुर्ग महिला
  • काले रंग की बाइक पर सवार होकर आए थे दो टप्पेबाज

बांदा। लगातार सड़कों पर टप्पेबाजों का गिरोह सक्रिय नजर आ रहा है। आए दिन नए-नए तरीकों का इस्तेमाल कर टप्पेबाज आम लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मयूर टॉकीज रोड इलाके से सामने आया है। बुजुर्ग महिला को निशाना बनाकर बाइक सवार दो टप्पेबाजों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए महिला को झांसे में लिया। उसके बाद उसकी ज्वैलरी पार कर दी। बुजुर्ग महिला को जब अपने साथ टप्पेबाजी की जानकारी हुई तो उसने कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस टप्पेबाजों की तलाश में जुट गई।

शहर कोतवाली क्षेत्र के कालू कुआं निवासी राजकुमारी पत्नी सुरेश सोमवार को सुबह लगभग 10 बजे फिजियोथेरापी कराने के बाद ई-रिक्शा पर बैठकर अपने घर आ रही थीं। शहर के मयूर टाकीज रोड प्यारे मस्जिद के सामने दो युवकों ने आगे बाइक लगाकर ई-रिक्शा रुकवा लिया। खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए परिचय पत्र दिखाया। कहा कि आप अखबार नहीं पढ़ती हैं। लूट की इतनी घटनाएं हो रही है। सारे जेवर उतारकर कागज में रख लिजिए। झांसे में आकर बुजुर्ग महिला ने हाथों में पहने सोने के चार कंगन और अंगूठी उतारकर टप्पेबाजों को दे दिए।

टप्पेबाजों ने जेवर कागज में रखकर बुजुर्ग महिला को दूसरा पैकेट लौटा दिया। घर आकर कागज का पैकेट खोलते ही बुजुर्ग महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई। पैकेट में जेवर की जगह प्लास्टिक की चूड़ियां निकलीं। घटना की जानकारी होने पर परिजन बुजुर्ग महिला को अपने साथ लेकर कोतवाली पहुंचे। बुजुर्ग महिला ने आपबीती कोतवाली पुलिस को बताई।

बताया कि दोनों टप्पेबाज काले रंग की बाइक से थे। बाइक चलाने वाले ने हेलमेट पहन रखा था। जबकि दूसरा सफेद शर्ट पहने था। कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह के मुताबिक घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही घटना का खुलासा करके टप्पेबाजों को पकड़ा जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories