
- मदरसा जामिया अशरफिया मसूदुल उलूम छोटी तकिया का जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी ने किया औचक निरक्षण
बहराइच l मदरसा जामिया अशरफिया मसूदुल उलूम छोटी तकिया का जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र के द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया l निरीक्षण के समय प्रधानाचार्य मोहम्मद शमीम आलम , आलिया के अध्यापक गुल मोहम्मद खान और तहतानिया के अध्यापक अब्दुल अज़ीज़ नईमी के हस्ताक्षर उपस्थित पंजिका पर बने हुए थे जबकि यह मदरसे में उपस्थित नहीं थे l आलिया अध्यापक मोहम्मद जियाउद्दीन हसन भी अनुपस्थित पाए गए ।
मदरसे में मुंशी / मौलवी अर्थात 9, 10 और आलिम अर्थात 11 , 12 की कक्षाएं बंद पाई गई ! यह स्थिति बहुत असंतोष जनक है l मदरसे में एमडीएम भी मीनू के अनुसार नहीं बना था l एमडीएम में चावल और आलू परवल की सब्जी बच्चों को परोसी गई थी l जबकि आज सोमवार के अनुसार रोटी और सब्जी जिसमें सोयाबीन अथवा दाल की बड़ी का प्रयोग होना चाहिए , साथ ही ताजा मौसमी फल भी दिए जाने का प्रावधान है l
मदरसे की सभी कक्षाओं में बच्चों की उपस्थिति बहुत कम थी कक्षा 2 में कुल 28 पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष मात्र चार छात्र ही उपस्थित थे बाकी कक्षाओं में भी स्थिति अच्छी नहीं पाई गई l साफ सफाई भी संतोषजनक नहीं थी l