श्रावस्ती : दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दंपती समेत तीन घायल

श्रावस्ती, मल्हीपुर । सोनवा थाना क्षेत्र के जमुनहा-बहराइच राजमार्ग पर चिचड़ी चौराहे के पास सोमवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में दंपती समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को निजी वाहन से बहराइच मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।

दरअसल हरदत्तनगर गिरन्ट थाना क्षेत्र के पटपरगंज निवासी कमरुद्दीन अपनी मोटरसाइकिल से बहराइच जा रहे थे। वहीं, दूसरी ओर से चिक्कीपुरा थाना देहात कोतवाली जिला बहराइच निवासी सतीश कुमार (30) अपनी पत्नी आराध्या देवी (28) के साथ एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चन्द्रखा की ओर जा रहे थे।

तभी चिचड़ी चौराहे के पास अचानक दोनों मोटरसाइकिलें आमने-सामने भिड़ गईं, जिससे तीनों सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए तुरंत बहराइच मेडिकल कॉलेज भिजवाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें