झांसी : खाई में मिला लापता युवक का शव, पत्नी ने छोड़ा तो शराब का हुआ आदी, बहन से कहकर आया था “आज मेरा आखिरी दिन है”

झांसी। जनपद के रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम डेली में एक सौ फीट गहरी खाई से युवक का शव मिला। मृतक की पहचान नंदनपुरा निवासी रामगोपाल प्रजापति के रूप में हुई है, जो राजमिस्त्री का काम करता था।

पत्नी ने छोड़ा, शराब को गले लगाया

मृतक के भाई ने बताया कि रामगोपाल पिछले कुछ समय से पारिवारिक विवादों के चलते मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। उसकी पत्नी बच्चों को लेकर मायके चली गई थी, जिसके बाद वह अकेलेपन और तनाव में रहने लगा। बताया जा रहा है कि इसी तनाव के कारण वह शराब का आदी भी हो गया था।

बहिन से कहा “आज मेरा आखिरी दिन”

रामगोपाल 19 अप्रैल को ग्राम डेली में अपनी बहन के घर आया था। वहां उसने बहन से कहा था, “आज मेरा आखिरी दिन है।” यह कहकर वह घर से निकल गया और फिर दो दिन तक कोई जानकारी नहीं मिली। 21 अप्रैल को गांव के पास स्थित एक सौ फीट गहरी खदान में उसका शव बरामद हुआ।

कैसे हुई मौत, रहस्य बनी घटना

सूचना मिलने पर रक्सा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह आत्महत्या थी या फिर किसी अन्य कारण से युवक की मौत हुई।

मृतक के भाई ने बताया, “वो बहुत परेशान था। घर में विवाद के चलते उसकी हालत बिगड़ती जा रही थी। बहन के यहां आया था और यही कहकर गया था कि अब वापस नहीं आएगा।”

हर एंगल से जांच जारी

पुलिस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है जिससे मौत के कारणों का खुलासा हो सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें