प्रयागराज : मांडा में रिश्तों का हुआ कत्ल, महिला ने पति को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, बेटे ने भी दिया मां का साथ

प्रयागराज। मांडा थाना क्षेत्र के मंडार गांव में पत्नी व बेटे सहित डंडे से युवक की निर्मम हत्या कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची मांडा पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। युवक का नाम सियाराम पटेल (45) पुत्र स्व परमेश्वर पटेल (पूर्व प्रथान) की मृत्यु हो गई थी।

मांडा क्षेत्र के मडार गांव में घटना पर मेजा सर्किल के सहायक पुलिस आयुक्त का बयान मडार में हाल ही में घटी एक महत्वपूर्ण घटना को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय नजर आ रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आवश्यक कदम उठाए।

घटना के संबंध में मेजा सर्किल के सहायक पुलिस आयुक्त ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने अब तक की जांच के आधार पर कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी शुरू कर दी है।

सहायक पुलिस आयुक्त ने ग्रामीणों से भी सहयोग की अपील की है और विश्वास दिलाया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज