यमन की राजधानी सना पर अमेरिका का बड़ा हमला, 12 की मौत, 30 घायल

सना : यमन की राजधानी सना पर अमेरिका ने बड़ा हवाई हमला किया है। ईरान समर्थित हूती विद्रोही समूह के अल-मसीरा सैटेलाइट न्यूज चैनल ने इस हमले के फुटेज जारी किए हैं। समूह ने दावा किया है कि अमेरिकी हमले में कम से कम 12 लोग मारे गए और 30 अन्य घायल हो गए।

वेब पोर्टल माइक्रोसॉफ्ट नेटवर्क की खबर के अनुसार, अमेरिका ने ताजा हमले में ईरान समर्थित विद्रोहियों को निशाना बनाया। हालांकि अमेरिकी सेना की सेंट्रल कमांड ने हमले के बारे में सवालों के जवाब देने या अपने अभियान में नागरिक के हताहतों पर चर्चा करने से इनकार कर दिया।

हूती विद्रोही समूह के अनुसार, यह हमला सना के शूब जिले के फरवा पड़ोस के बाजार में हुआ। इस इलाके को पहले भी अमेरिकी सेना ने निशाना बनाया है। अल-मसीरा के प्रसारित फुटेज में इलाके में वाहनों और इमारतों को नुकसान पहुंचा हुआ दिखाया गया है। साथ ही चीखते हुए लोगों ने एक मृत बच्चे को पकड़ा हुआ है। अन्य लोग अस्पताल ले जाते समय स्ट्रेचर पर रो रहे हैं। समूह ने कहा कि रात से लेकर सुबह तक देश के कई इलाकों में हमले किए गए। इनमें अमरान, होदेदा, मारिब और सादा के शासन क्षेत्र शामिल हैं। ताजा हमले पिछले सप्ताह रास ईसा बंदरगाह पर अमेरिकी हवाई हमलों के बाद हुए हैं। पिछले सप्ताह हुए हमले में कम से कम 74 लोग मारे गए और 171 अन्य घायल हो गए थे।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने हूती विद्रोहियों के खिलाफ नया सैन्य अभियान शुरू करने की घोषणा की थी। यह हमले तेहरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिका और ईरान के बीच रोम में वार्ता की बहाली के बाद हुए हैं। अमेरिका का कहना है कि वह हूतियों को तब तक निशाना बनाएगा जब तक वह लाल सागर में शिपिंग पर हमला बंद नहीं करते।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories