अनुराग कश्यप को ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी करना पड़ा भारी, जयपुर में FIR दर्ज

जयपुर : विवादों में रहने वाले फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप एक बार फिर मुश्किलों में हैं। ब्राह्मण समाज को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के चलते अब उनके खिलाफ जयपुर के बजाज नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है। इस विवाद ने अब राष्ट्रीय स्तर पर तूल पकड़ लिया है और देशभर में विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।

शिकायत में क्या कहा गया?

बरकत नगर निवासी अनिल चतुर्वेदी ने शनिवार रात बजाज नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। यह पोस्ट फिल्म ‘फुले’ की रिलीज के बाद सामने आई, जो समाज सुधारकों ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित है।

फिल्म की रिलीज से पहले ही उस पर जातिवाद को बढ़ावा देने के आरोप लग रहे थे, लेकिन अनुराग की सोशल मीडिया पोस्ट ने इस विवाद को और भड़का दिया।

माफी या सफाई?

बढ़ते विवाद के बीच अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर माफी मांगते हुए लिखा –

“मैं माफी मांगता हूं, लेकिन अपनी पोस्ट के लिए नहीं बल्कि उस लाइन के लिए, जिसे गलत समझा गया और नफरत फैलाने का माध्यम बनाया गया।”

उन्होंने यह भी कहा कि इस विवाद की वजह से उनके परिवार, खासकर बेटी को जान से मारने और बलात्कार की धमकियां मिल रही हैं। कश्यप ने सवाल उठाया कि “खुद को संस्कारी कहने वाले लोग क्या इस तरह की धमकियां देकर अपनी संस्कृति दिखा रहे हैं?”

क्या कहती है पुलिस?

पुलिस उपनिरीक्षक रामकृपाल ने पुष्टि की कि शिकायत के आधार पर अनुराग कश्यप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सोशल मीडिया पोस्ट की विधिक समीक्षा की जा रही है, और तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

देशभर में बढ़ रहा विरोध

यह विवाद अब सिर्फ जयपुर तक सीमित नहीं रहा। कई ब्राह्मण संगठनों और सामाजिक संस्थाओं ने अनुराग कश्यप के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर #BoycottAnuragKashyap ट्रेंड कर रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories