
- बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या को लेकर किसानों ने विद्युत उपकेंद्र का किया घेराव
- कर्मचारी उप केंद्र पर ताला डालकर भागे
- ग्रामीणों ने किया गाली गलौज और धक्का मुक्की
- कटौती के चलते सूख रही किसानों की फसले
भास्कर ब्यूरो
गुरसहायगंज, कन्नौज। क्षेत्र के अनौगी स्थित विद्युत उपकेंद्र से संबंधित आधा दर्जन से अधिक गांव की बिजली आपूर्ति बदहाल होने पर नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को उपकेंद्र पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। कर्मचारियों के साथ गाली गलौज की और धक्का मुक्की की। मामले की गंभीरता को तो देखते हुए कर्मचारी उप केंद्र पर ताला लगाकर फरार हो गया।
अनौगी स्थित विद्युत उपकेंद्र से ग्राम भवानीपुर, नदसिया, गौरियापुर, खेड़ा, बदलेपुर्वा,पछायपुरवा आदि गांवों को बिजली आपूर्ति दी जाती है। पिछले 10 दिनों से अघोषित कटौती की जा रही है और लो वोल्टेज की भी समस्या बनी हुई थी। ग्रामीणों ने कई बार इस मामले को उपकेंद्र के अधिकारियों के समक्ष रखा लेकिन किसी ने उनकी बात को ध्यान नहीं दिया, जिससे मामला बिगड़ गया और सोमवार को सुबह 10:00 बजे करीब कई गांव के दर्जनों लोग विद्युत उपकेंद्र जा पहुंचे और जमकर हंगामा काटा।
ग्रामीणों का आरोप था कि पिछले 10 दिनों से बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कटौती के चलते फसलों में पानी नहीं लग पा रहा है जिससे वह सूख रही हैं और लो वोल्टेज की समस्या से मोटर नहीं चल पा रहे हैं जिससे पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।
अधिकारियों को संबंध में कई बार सूचना दी लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। उधर ग्रामीणों के उपकेंद्र पर पहुंचने के बाद कर्मचारियों के साथ जमकर धक्का मुक्की हुई जिससे नाराज कर्मचारियों उप केंद्र पर ताला डालकर फरार हो गए। ग्रामीण काफी देर तक वहां डटे रहे लेकिन किसी भी अधिकारी के न पहुंचने पर उन्हें निराशा हाथ लगी।