
- बागपत में हुआ एसपी हरदोई का सम्मान, अपनी तैनाती में किया था युवाओं को प्रेरित
- 36 युवाओं का हुआ उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल में चयन
- एसपी श्री जादौन ने किया लाइब्रेरी का शुभारंभ
हरदोई। पूर्व में बागपत एसपी रहे जिले के वर्तमान एसपी नीरज कुमार जादौन का एक कार्यक्रम के दौरान वहां आमंत्रित कर सम्मान किया गया। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान बागपत में युवाओं को प्रेरित किया था। इसके परिणाम स्वरूप युवा अपने परिश्रम व लगन से उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा पास कर कांस्टेबल पद पर चयनित हुए उपलक्ष्य में आयोजित सम्मान समारोह में पूर्व एसपी श्री जादौन को सम्मानित किया गया जहां उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी।
जानकारी अनुसार, बागपत जिले में एक सम्मान समारोह में पहुंचे पूर्व एसपी व वर्तमान में हरदोई के एसपी नीरज कुमार जादौन को सरूरपुर कला गांव के 36 बच्चों का यूपी पुलिस में चयन होने पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
एसपी हरदोई श्री जादौन ने बागपत के सम्मान समारोह में एक और लाइब्रेरी का अपने हांथो से शुभारंभ किया जिसमें युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। बताते चलें कि ये वही सरूरपुर गांव है जहां बागपत जिले में अपनी तैनाती के दौरान एसपी हरदोई नीरज जादौन ने अभियान चलाकर इस गांव के युवाओं को जीवन मे आगे बढ़ने व आत्मनिर्भर होकर आगे बढ़कर जिले, प्रदेश सहित देश के लिए कुछ अच्छा कार्य करने को प्रेरित किया था। एसपी श्री जादौन ने सभी युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी।