लखनऊ: आलमबाग में सब्जी मंडी फुटपाथ दुकानदारों पर पुलिस का तांडव

आलमबाग, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के आलमबाग सब्जी मंडी में पुलिस और फुटपाथ दुकानदारों का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन सुबह सबेरे पुलिस कर्मी मंडी स्थल पर पहुँच ठेले खुमचे सब्जी विक्रेताओं पर कहर बरसाना शुरू कर देते है, आलम यह हो जाता है कि सब्जी विक्रेता अपने ठेले छोड़कर भागने को मजबुर हो जाते है। सोमवार सुबह करीब 8:30 भी यही आलम रहा। आलमबाग थाने पर तैनात दरोगा शुभम सिंह पुलिस बल के साथ मंडी में पहुंचे और सब्जी विक्रेताओं संग अभद्रता करते हुए मारापीटा सब्जी स्थल से एक ठेले दुकानदार मोनू पांडेय को जबरन गाड़ी में लाद आलमबाग थाने ले गई ।

संजय नामक दुकानदार को जमकर पीटा कपडे फाड़े, दुकानदारों का आरोप है कि यह मंडी कई वर्षो से लग रही है इस मंडी में दुकाने लगा वह अपने परिवार का भरण पोषण करते चले आ रहे है पूर्व में इस मंडी में लगने वाली दुकानों से 300-500 रुपये तक प्रति दुकानों से रोजाना वसूली किया जाता था विगत डेढ़ माह से वसूली बंद है जिसकी वजह से पुलिस का यह आतंक रोजाना जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत