
- एसडीएम सदर ने टीम के साथ पहुंचे मौके पर
हरदोई। टड़ियावां थाना क्षेत्र व कोतवाली देहात की सीमा पर इटौली व परसनी गांव के बीच सैकड़ों बीघे में फैले हुए जंगल में रविवार की रात अचानक अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जानकारी होते ही ग्रामीणों ने वन विभाग और अग्निशमन विभाग को सूचना दी, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
भीषण आग के भय से चिंतित ग्रामीणों को देखते हुए इसकी जानकारी एसडीएम सदर सुशील कुमार मिश्र को फोन पर दी गई। अग्निकांड की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर श्री मिश्र अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। लगभग पौन घंटे बाद आग पर दमकल कर्मियों ने नियंत्रण किया। लगभग छह सौ बीघे में फैले हुए जंगल में आग लगी थी, लेकिन एसडीएम सदर और उनकी टीम की सूझबूझ के चलते आग पर काबू पा लिया गया है, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई है।