
मिश्रिख, सीतापुर। सुबह होते ही कोतवाली क्षेत्र में सन्नाटा छा गया जब ग्रामीणों ने गाँव के बाहर आम की बाग में एक अधेड़ व्यक्ति का शव पेड़ पर लटकते हुए देखा।
जानकारी के अनुसार, शिवथान गाँव निवासी पूर्व प्रधान रामऔतार के भाई रामनाथ के पुत्र अशोक कुमार उर्फ बबलू (45 वर्ष) ने बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी और बेटा मजदूरी करने गए थे।
गांव में भय एवं शोक का माहौल है और मामले की जांच के लिए पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मामले की जानकारी ली। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।